Light Weight Necklace Set : लाइटवेट नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन्स मार्किट में मचा रहे धूम

By: Shabana Parveen

On: Friday, May 10, 2024 1:15 PM

Light Weight Necklace Set
Google News
Follow Us

Light Weight Necklace Set : कई महिलाएं हल्के वजन के आभूषण पसंद करती हैं। खासकर ऐसे आभूषण जो भारी दिखते हों और पहनने में बहुत हल्के हों। इन दिनों बाजार में ज्वैलरी के कई डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल पहनावे के हिसाब से चुन सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको लाइटवेट नेकलेस डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। तो देर किस बात की आइए जानते हैं लाइटवेट नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन्स के बारे में।

Flower Designer Necklace Set I Light Weight Necklace Set

Light Weight Necklace Set : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत नेकलेस सेट

इस खूबसूरत रोज़ गोल्ड लाइट वेट नेकलेस सेट में आपको खूबसूरत स्टड ईयररिंग्स भी मिल रहे हैं। इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसे आप पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं।

American Diamond Jewellery Set

Light Weight Necklace Set : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत नेकलेस सेट

खूबसूरत डायमंड स्टड वाला यह नेकलेस सेट बेहद शानदार और आकर्षक है। इसमें आपको खूबसूरत ड्रॉप ईयररिंग भी मिल रही है। इसे शादी या पार्टी फंक्शन में पहना जा सकता है।

Beautiful Necklace Set With Pearls I Light Weight Necklace Set

Light Weight Necklace Set : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत नेकलेस सेट

यह खूबसूरत पर्ल ड्रॉप नेकलेस सेट आपको क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप रोजाना भी पहन सकती हैं। इस नेकलेस सेट की खास बात यह है कि इसे आप ट्रेडिशनल के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं। यह हर तरह के आउटफिट के साथ चलेगा।

ये भी पढ़े – Mangalsutra Design Daily to Party Wear : रोजाना से लेकर पार्टी तक में पहन कर जा सकती है मंगलसूत्र के ये डिज़ाइन

ये भी पढ़े – Tops Design For Daily Wear : रोजाना पहनने के लिए बेहतरीन टॉप्स, देखे डिज़ाइन

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment