AI फीचर्स के साथ LG ने लांच किया स्मार्ट टीवी, जाने फीचर्स और कीमत

By: गैजेट गुरु

On: Thursday, May 16, 2024 1:50 PM

AI फीचर्स के साथ LG ने लांच किया स्मार्ट टीवी, जाने फीचर्स और कीमत
Google News
Follow Us

LG Launched AI TV : आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही एडवांस हो चुकी है। हर कोई अपने प्रोडक्ट को AI फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहा है। LG के स्मार्ट टीवी की एक नई सीरीज बाजार में आ गई है। यह बाजार में मौजूद सभी स्मार्ट टीवी से अलग है। क्योंकि यह एक AI OLED टीवी है, जो 97 इंच की स्क्रीन साइज में आता है। इसमें आपको AI फीचर्स मिलेंगे. ये सभी फीचर्स ऐसे हैं कि आप सिनेमाघर जाना भूल जाएंगे। यह टीवी लगभग 97 इंच के मूवी थिएटर जैसे स्क्रीन साइज में आता है। साथ ही, आपको इसके बारे में कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है।

LG AI TV’s Features

  • LG ने QNED MiniLED AI TV और QLED TV की नई सीरीज पेश की है।
  • LG ने 43 से 97 इंच तक की स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं।
  • 2024 लाइनअप में LG OLED evo AI और LG QNED AI TV शामिल हैं।
  • जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा OLED टीवी, LG OLED 97G4 भी शामिल है।
  • जो शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ आता है।
  • भारत में बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ती जा रही है और एलजी ने दुनिया का सबसे बड़ा 97 इंच का टीवी लॉन्च किया है।
  • एलजी के नवीनतम OLED AI टीवी बेहतर चित्र गुणवत्ता के लिए पिक्सेल-सटीक छवियां उत्पन्न करते हैं।
  • LG OLED TV में 144Hz रिफ्रेश, डॉल्बी विजन गेमिंग और 4k गेमिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Price

  • G4- 2,39,990 रुपये
  • OLED97G4: 20,49,990 रुपये
  • LG OLED evo c4 – 1,19,990 रुपये
  • LG OLED B4 AI – 1,69,9990 रुपये
  • LG QNED AI TV – 1,19,990 रुपये

ये भी पढ़े – Earrings Design : इयररिंग के लेटेस्ट डिज़ाइन करे ट्राई, खूबसूरती को बढ़ा देंगे

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment