Kurti With Sharara : ये डिजाइनर शरारा सूट आपको देंगे क्लासी लुक

By: Shabana Parveen

On: Tuesday, May 7, 2024 12:52 PM

Kurti With Sharara : ये डिजाइनर शरारा सूट आपको देंगे क्लासी लुक
Google News
Follow Us

Kurti With Sharara : चाहे कोई भी समारोह हो, सभी महिलाएं अपने लिए उपयुक्त और सुंदर पोशाक की तलाश में व्यस्त रहती हैं। ऐसे में क्या आप भी अपने लिए किसी स्टाइलिश आउटफिट की तलाश में हैं? तो आप शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं। महिलाओं के लिए इन शरारा सूट की मदद से आपको एथनिक और मॉडर्न लुक मिलेगा।

आज के आर्टिकल में हमने आपके लिए बेहद खास डिजाइन वाले 3 शरारा सूट चुने हैं। इन डिजाइनर सूट को आप बाजार से भी खरीद सकती हैं। ये सभी एथनिक शरारा सूट किसी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट रहेंगे।

Sleeveless Regular Straight Kurta with Sharara  Women Ethnic Dress : शादी या पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट एथनिक ड्रेस डिजाइन

अगर आपको किसी की शादी या पार्टी फंक्शन में जाना है, तो आप इस तरह के शानदार डिजाइन वाले शरारा सूट पहनकर जा सकती हैं। रेड कलर का शरारा सूट बेहद खूबसूरत है। अगर आप इसे पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको इसके साथ हाई हील्स पहननी चाहिए।

Mirror Work A-line Kurti With Sharara Women Ethnic Dress : शादी या पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट एथनिक ड्रेस डिजाइन

यह मिरर वर्क टॉप, दुपट्टा और शरारा सेट बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहा है। इसे आप किसी भी छोटे या बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप इसे बिना किसी झिझक के पहन सकती हैं। यह एक ऐसी ड्रेस है जो आपको लंबी दिखाएगी।

Green Solid Kurti with Sharara Women Ethnic Dress : शादी या पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट एथनिक ड्रेस डिजाइन

हरे रंग का यह शरारा सूट बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। आप इसे बिना हाई हील्स के भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्साइड, डायमंड या सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं।

ये भी पढे – Co-ord set : को-ऑर्ड सेट के लेटेस्ट कलेक्शन आपको देंगे कूल लुक

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment