सिंगरौली में NDPS एक्ट की बड़ी कार्रवाई, चितरंगी में अवैध कोरेक्स सिरप के साथ युवक गिरफ्तार !

By: News Desk

On: Friday, August 1, 2025 7:32 AM

Big action under NDPS Act in Singrauli
Google News
Follow Us

भोपाल/सिंगरौली, 1 अगस्त 2025।। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के जड़ से उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष राज्यव्यापी अभियान की सफलता की एक और बड़ी कड़ी सिंगरौली जिले के चितरंगी से सामने आई है। बीती रात स्थानीय पुलिस ने अस्पताल तिराहा के पास घेराबंदी की और मौके पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके थैले से 25 सीसी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप “कोरेक्स” जब्त किया, जो बिना चिकित्सकीय आवश्यकता के देश में प्रतिबंधित श्रेणी में आता है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व एएसपी अभिषेक रंजन के निर्देश पर और एसडीओपी राहुल सैयाम की सतत निगरानी में इस अभियान की सफलता सुनिश्चित की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर चितरंगी थाना प्रभारी की टीम ने 30 जुलाई की सुबह सुनियोजित तरीके से अस्पताल तिराहा पर संदिग्ध युवक की घेराबंदी की। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान रामायण प्रसाद यादव (33 वर्ष, निवासी रजदहा थाना चितरंगी) के तौर पर कराई।

शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि आरोपी उक्त कफ सिरप की खेप किसी अज्ञात वाहन के माध्यम से आगे बिक्री के लिए ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने तत्काल NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरौली पुलिस ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश भर में अवैध ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने के लिए आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल सहित कई जिलों में अवैध मादक पदार्थों की खेप पकड़ी गई है, जिससे एक बड़े नेटवर्क के सक्रिय होने की आशंका है। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।

विशेषज्ञों के मुताबिक, कोडिन युक्त कफ सिरप जैसे प्रतिबंधित दवाओं का गैर-जरूरी सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है और इसके सेवन से युवाओं में नशे की लत फैलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, पुलिस के इस सख्त अभियान से इलाके के नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।

जांच अभी जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अवैध नशीली दवाओं के कारोबार की जड़ों तक पहुंचना आसान होगा।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक नज़र इधर भी ...

Leave a Comment