क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

By Shabana Parveen

Updated on:

Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Necklace Designs : सोने के आभूषण पहनने के बाद हमारे व्यक्तित्व में सुखद बदलाव आता है। अगर यह गहना रानी का हार है तो यह परिवर्तन और भी खास हो जाता है। रानी हर साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अगर आप खास मौकों पर साड़ी ज्यादा पहनती हैं तो आपको रानी हार के इन डिजाइन्स को जरूर देखना चाहिए। रानी हार आपकी साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देगा।

येलो गोल्ड रानी नेकलेस डिजाइन (Yellow Gold Necklace Designs)

Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

इस रानी हार के लटकन और चेन दोनों को गोल आकार में बनाया गया है। इस नेकलेस पर आपको किसी और तरह की क्राफ्ट्समैनशिप नहीं मिलेगी। लटकन और झुमके पर जालीदार डिजाइन के उपयोग से इस सेट का आकर्षण दोगुना हो जाता है।

मोती डिज़ाइन का हार (Pearl Design Necklace)

Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

मोती का डिज़ाइन देखने में बहुत ही सिंपल और खूबसूरत है। बाजार में झुमके से लेकर मोती डिजाइन वाले कंगन तक उपलब्ध हैं। यह मोती डिजाइन वाला नेकलेस आपको डबल लेयर से लेकर थ्री लेयर नेकलेस तक मिल सकता है। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

घुंघरू डिजाइन का हार (Ghungharoo Design Necklace)

Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ घुंघरू डिजाइन वाला नेकलेस पहनने की कोशिश करें। इसके अलावा, घुंघरू डिज़ाइन में ऑक्सीडाइज़्ड नेकलेस चुनें। यह बहुत अच्छा दिख रहा है। भारी अनारकली को सूट से लेकर साड़ी तक स्टाइल किया जा सकता है।

ये भी पढे – Saree Designs : साड़ी के शानदार डिजाइन गर्मी मे पहनने के लिए है बेस्ट

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

1 thought on “Necklace Designs : इन नेकलेस से बढ़ाएं अपनी गर्दन की खूबसूरती, दिखेंगी बेहद खूबसूरत”

Leave a Comment

Trending News