क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

MP News : मां ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी, माँ सहित 2 बेटियों की मौत एक की हालत गंभीर

By News Desk

Published on:

MP News : मां ने तीन बेटियों के साथ लगाई फांसी, माँ सहित 2 बेटियों की मौत एक की हालत गंभीर

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील के गुनगा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी लगा ली। इस घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि तीसरी जीवित बेटी की हालत भी गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट न मिलने से घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है।

MP News : पारिवारिक विवाद की बात सामने आई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके के रोंदिया गांव में संगीता (28) नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार सुबह परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा। इसके अलावा उनकी तीन बेटियां भी रस्सी से लटकी हुई थीं।

परिजन उन्हें फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला संगीता (28) के अलावा उसकी दो बेटियों आराध्या (पांच साल) और श्रष्टि (डेढ़ साल) को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरी बच्ची मनु (ढाई वर्ष) सांस ले रही थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत भोपाल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।

ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में सभी 13 सीटों पर बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे, अकाली दल के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment

Trending News