क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

जीतू पटवारी ने भाजपा और ED पर जमकर बोला हमला, पेश किए ईडी के आंकड़े

By News Desk

Published on:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश में राजनीति गरमा गई है। पूरा विपक्ष एक साथ मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहा है। अब इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में ईडी के प्रदर्शन के कुछ आंकड़े प्रकाशित किये हैं। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

ये आंकड़े ईडी की कार्रवाई पर प्रकाशित हुए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि ईडी ने कार्रवाई की है और देश के 121 नेताओं को नोटिस दिया है। इनमें से 115 विपक्षी नेता हैं। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री को विपक्षी नेता पसंद नहीं हैं। इनमें से 70 फीसदी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को दो आंखों से देखते हैं। नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है। वो कहते हैं विपक्ष भ्रष्टाचार ना करें। हम पेट भर के खाएं।

ये भी पढे – अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर बोले डॉ. मोहन यादव, चोर चोर मौसेरे भाई

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment