दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश में राजनीति गरमा गई है। पूरा विपक्ष एक साथ मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहा है। अब इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में ईडी के प्रदर्शन के कुछ आंकड़े प्रकाशित किये हैं। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की पत्रकार वार्ता। https://t.co/S4hDa6xMXs
— MP Congress (@INCMP) March 24, 2024
ये आंकड़े ईडी की कार्रवाई पर प्रकाशित हुए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि ईडी ने कार्रवाई की है और देश के 121 नेताओं को नोटिस दिया है। इनमें से 115 विपक्षी नेता हैं। इससे साफ है कि प्रधानमंत्री को विपक्षी नेता पसंद नहीं हैं। इनमें से 70 फीसदी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को दो आंखों से देखते हैं। नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है। वो कहते हैं विपक्ष भ्रष्टाचार ना करें। हम पेट भर के खाएं।
ये भी पढे – अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर बोले डॉ. मोहन यादव, चोर चोर मौसेरे भाई