Layered Necklace : कई महिलाओं को हल्के वजन वाले आभूषण पसंद होते हैं। खासतौर पर ऐसी ज्वेलरी जो देखने में भारी और पहनने में बेहद हल्की हो। महिलाएं ऐसी ज्वेलरी की तलाश में रहती हैं जिसे वह लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकें। इसके अलावा वे आकर्षक और स्टाइलिश दिखने चाहिए।
आजकल बाजार में तरह-तरह की ज्वैलरी डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के हिसाब से चुन सकती हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे लाइट वेट नेकलेस डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप इन नेकलेस को वेस्टर्न कैजुअल ड्रेस के साथ पहनेंगी तो आपको बेहद क्लासी लुक मिलेगा।
Star Lock Necklace
क्लासी लुक के लिए आप इस आकर्षक लेयर्ड नेकलेस सेट को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको थ्री लेयर डिजाइन देखने को मिलेगा। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बेस्ट नेकलेस डिजाइन है। इसकी तीसरी लेयर में लॉक डिजाइन है। इसे आप कुर्ती और टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Layered Necklace
यह तीन लेयर वाला गोल्ड प्लेटेड नेकलेस कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है। अगर आपको कूल रहना पसंद है तो यह आपको परफेक्ट कूल लुक देगा। इसे आप डीप नेकलाइन टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह वेस्टर्न ड्रेस के साथ कूल लुक देगा।
White Layered Necklace
इस लेयर्ड गोल्ड प्लेटेड नेकलेस में बटरफ्लाई डिज़ाइन, स्टार डिज़ाइन, लॉक डिज़ाइन और हार्ट डिज़ाइन है। एक हार और कई शैलियाँ। इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी करके क्लासी दिख सकती हैं। इससे आपकी सिंपल ड्रेस भी क्लासी बन जाएगी। इसे आप पार्टियों में पहन सकती हैं।
ये भी पढे – Banarasi Saree Design : बनारसी साड़ी के साथ बेहद क्लासी डिजाइन, आपको देंगे मॉडर्न लुक
1 thought on “Layered Necklace : पार्टी मे सब करेंगे आपकी तारीफ जब पहनकर जाएंगी ये नेकलेस”