क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Latest Bangle Designs : ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

By Shabana Parveen

Published on:

Latest Bangle Designs : ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

Latest Bangle Designs : सर्दी का मौसम चल रहा है और साथ ही शादियों का सीजन भी है, ऐसे में लड़कियों और महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह गहनों में क्या पहनें। अगर आप इस वेडिंग सीजन अपने किसी खास के शादी में ब्रेसलेट पहनने की सोच रही हैं तो आज हम आपको ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

सिल्वर प्लेटेड ऑक्सीडाइज़्ड ब्रेसलेट चूड़ी (Silver Plated Oxidised Bracelet Bangles)

Latest Bangle Designs : ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

यह ब्रेसलेट आपकी कलाई पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छा लगेगा। इन कंगनों को सिंपल सफेद कुर्ती और जींस के साथ पहनकर आप एक बेहतरीन कॉलेज वियर लुक पा सकती हैं।

धातु जिक्रोन चूड़ियाँ सेट (Metal Zircon Bangle Set)

Latest Bangle Designs : ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

आप रंगीन कंगनों के इस मेगा सेट को एक बार ले सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके कपड़े किस रंग के हैं, आपके पास हमेशा एक मैचिंग ब्रेसलेट होगा।

बहुउद्देश्यीय बहुरंगी लकड़ी की चूड़ी (Wooden Multipurpose Multicolour Bangles)

Latest Bangle Designs : ब्रेसलेट के कुछ अनोखे डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे

कभी-कभी आप दो-तीन या अधिक भी एक साथ पहन सकते हैं, या फिर एक ही ब्रेसलेट पहन सकते हैं। दोनों स्टाइल बेहद अलग लुक देंगे।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News