Godrej 5-in-1 Convertible 1 Ton AC : फ्लिपकार्ट पर फिलहाल बिग बचत डेज़ सेल चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। बिक्री के दौरान, आपको कई उपकरणों और एयर कंडीशनर पर सबसे अविश्वसनीय सौदे दिखाई देंगे। आज हम आपके लिए 1 टन एयर कंडीशनर पर उपलब्ध कम कीमत मे एयर कंडीशनर लेकर आए है। तो चलिए आज हम आपको गोदरेज का यह 3-स्टार एयर कंडीशनर पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर के बारे मे बताते है।
Godrej 5-in-1 Convertible Cooling 2023 Model 1 Ton AC
- इस एयर कंडीशनर की कीमत ₹42,900 है।
- गोदरेज का यह 3-स्टार एयर कंडीशनर फिलहाल बिग बचत डेज़ सेल में 32% तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसके बाद आप इसे सिर्फ 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए आप इस एयर कंडीशनर को और भी सस्ते में अपना बना सकते हैं।
- बैंक ऑफर के साथ 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है।
- इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत एयर कंडीशनर पर 5,400 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है।
ये भी पढे – Blue Star के 1.5 Ton के इस मॉडल को 41% छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका
ये भी पढे – Voltas 1.5 Ton Split Inverter AC को 50% डिस्काउंट पर खरीदने का सुनहरा मौका