- 40 ग्राम स्मैक (हेरोईन) कीमती करीब 5,00,000/- रूपये
- एक नग वीवो कंपनी का टच स्क्रिन मोबाईल कीमती 15000/-
- एक नग लावा कंपनी का की-पेड मोबाईल
- एक नग इलेक्ट्रानिक तौल मशीन
Singrauli News : मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमिलवान थाना माड़ा का सुनील कुमार साकेत बलियरी में किराये का कमरा लेकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल सन साईन स्कूल के पास बलियरी से आरोपी सुनील उर्फ बृजेश कुमार साकेत पिता राधिका प्रसाद साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलवान थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.) को लगे हाथ स्मैक (हेरोईन) की बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) कीमती करीब 5,00,000/- रूपये एवं दो नग मोबाईल फोन बरामद होने पर जप्त किया गया।
आरोपी सुनील उर्फ बृजेश कुमार साकेत को गिरफ्तार कर हेरोईन के संबंध में पूछताछ की गयी जो आरोपी द्वारा उक्त हेरोईन को उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति से बिक्री हेतु खरीदकर लाना बताया, आरोपी सुनील उर्फ बृजेश कुमार साकेत से की गयी पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया एवं आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्रं. 605/23 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारशुदा आरोपी सुनील उर्फ बृजेश कुमार साकेत को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय व उनकी टीम की तत्परता से एक के बाद एक अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) की बड़ी खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोकने एवं थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। कोतवाली पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध जारी कार्यवाहियों से नशा कारोबारियों में हड़कंप है। अपराध क्रमांक व धाराः 605/23 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट।
गिरफ्तार आरोपी के नाम व पता
सुनील उर्फ बृजेश कुमार साकेत पिता राधिका प्रसाद साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलवान थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.)