क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Kamarbandh Design : नई नवेली दुल्हनों को ससुराल मे पहनने के लिए बेस्ट है ये कमरबंद

By Shabana Parveen

Published on:

Kamarbandh Design

Kamarbandh Design : अगर आपकी शादी होने वाली है या किसी शादी में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप कमरबंध की तलाश में होंगे। कमरबंद आपकी खूबसूरती को निखारने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। भले ही आपका आउटफिट सिंपल हो, लेकिन यह आपको फैंसी और हैवी लुक देता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत डिजाइन वाले कमरबंध लेकर आए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे। तो देर किस बात की आइए हम आपको दिखाते हैं खूबसूरत कमरबंध का ये शानदार कलेक्शन।

Gold Plated Kamarband for women

Kamarbandh Design : दुल्हनों के लिए बेस्ट कमरबंध डिजाइन

अगर आप भी कहीं शादी में जाने की तयारी कर रही है और वह आप लहंगा पहनकर जाने वाली है तों आपको ये कमरबंध जरुर ट्राई करना चाहिए ये आपके लुक में चार चाँद लगा देगा। तों इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Pearl Peacock Design Kamarband

Kamarbandh Design : दुल्हनों के लिए बेस्ट कमरबंध डिजाइन

खूबसूरत पर्ल वर्क वाला कमरबंध आपको बहुत ही शानदार लुक देगा । इसे आप लहंगा और साड़ी के साथ पहन सकती है। इसमें आपको फ्लोरल डिजाईन भी देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें खूबसूरत इसमें पिंक और ग्रीन स्टोन भी लगे हुए है। इसे आप शादी पार्टी में पहनकर जा सकती है। तों इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

Kamarbandh Design

Kamarbandh Design : दुल्हनों के लिए बेस्ट कमरबंध डिजाइन

ये हैवी काम वाला कमरबंध आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा। इसे आप अपनी शादी के लिए खरीद सकती है। अगर आप अपनी शादी के लहंगे के लिए हैवी काम वाला कमरबंध ढूढ़ रही है तों आपको इसे चुनना चाहिए। ये हर रंग के लहंगे के साथ खूबसूरत लुक देगा। तों इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

ये भी पढे – Light Weight Gold Necklace : नेकलेस के हल्के डिजाइन आपको देंगे ट्रेंडी और क्लासी लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment