क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Gold Pendant Design : सोने के पेंडेंट के कुछ खास डिजाइन मार्केट धूम मचा रहे, देखे डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Gold Pendant Design :  महिलाये जितना अपने कपड़ो पर ध्यान देती है उतना ही वो पाने ज्वेलरी पर भी ध्यान देती है। अक्सर देखा जाता है कि जब भी गहनों की बात आती है तो महिलाओं की पहली पसंद नेकलेस ही होता है। इसका धार्मिक महत्व भी बहुत है। इसलिए आज हम महिलाओं के लिए सोने के पेंडेंट के कुछ खास डिजाइन लेकर आए हैं। इन्हें आप रोजाना और खास मौकों पर भी पहन सकती हैं। तो बिना देर किए आइए एक नजर डालते हैं खूबसूरत और आकर्षक सोने के पेंडेंट पर।

लीफ शेप पेंडेंट (Leaf shape Gold Pendant)

Gold Pendant Design : सोने के पेंडेंट के कुछ खास डिजाइन मार्केट धूम मचा रहे, देखे डिज़ाइन

ये लीफ शेप पेंडेंट  बहुत खूबसूरत है। इस पेंडेंट को आप सूट-सलवार, साड़ी और कुर्ती के साथ पहनकर अपने लुक में रॉयल टच जोड़ सकती हैं। अपने लुक को निखारने के लिए आप इसके साथ गोल्ड स्टड पहन सकती हैं। इस पेंडेंट को पहनने के बाद आप भीड़ से अलग दिखेंगी और खूबसूरत भी दिखेंगी।

फ्लोरल डिज़ाइन पेंडेंट (Flower Gold Pendant)

Gold Pendant Design : सोने के पेंडेंट के कुछ खास डिजाइन मार्केट धूम मचा रहे, देखे डिज़ाइन

ये बहुत ही खूबसूरत पेंडेंट है। यह किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट है। इस खूबसूरत लॉकेट का डिजाइन बहुत ही अनोखा है। इसमें फ्लोरल डिज़ाइन हैं। पेंडेंट चारों ओर फुल की पंखुडियां बनी हुई है। ये बहुत ही सुन्दर दिख रहा है।

टेम्पल डिज़ाइन पेंडेंट (Gold Temple Pendant)

Gold Pendant Design : सोने के पेंडेंट के कुछ खास डिजाइन मार्केट धूम मचा रहे, देखे डिज़ाइन

कई महिलाएं हल्के वजन की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि इस तरह की ज्वेलरी में वे स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ इसे लंबे समय तक आसानी से कैरी भी कर सकती हैं। हमारा यह टेम्पल लॉकेट डिज़ाइन पहनने में बहुत हल्का और देखने में बहुत आकर्षक है।

ये भी पढे – Salwar Suit Design : समर सीज़न पहने सलवार सुट, देंगे कंफ़र्ट और परफेक्ट लूक

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment