क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earring Design : त्योहारों और पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ईयररिंग्स, आपको देंगे यूनिक लुक

By Shabana Parveen

Updated on:

Earring Design : त्योहारों और पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ईयररिंग्स, आपको देंगे यूनिक लुक

Earring Design : त्योहार पर पहनने के लिए सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि आभूषण भी आकर्षक होने चाहिए। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने लिए बेहतरीन डिजाइनर ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो आज हम आपकी तलाश पूरी करते हैं। इन बेहद खूबसूरत और अद्भुत डिज़ाइन वाली सोने की बालियों को देखें, जिन्हें आप विशेष अवसरों पर पहन सकते हैं। हर डिजाइन में आपको खूबसूरती के बेहतरीन नमूने मिल जाएंगे। देखें कि आप अपनी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुसार कौन सा डिज़ाइन पसंद करते हैं।

फ्लोरल इयररिंग (Floral Earrings)

Earring Design : त्योहारों और पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ईयररिंग्स, आपको देंगे यूनिक लुक
Earring Design

मॉडर्न स्टाइल इयररिंग्स में यह डिजाइन बहुत प्यारा है। इसके खोलने और बंद करने का तरीका भी परंपरागत कॉर्नफ्लॉवर से अलग है। हीरे के इस्तेमाल से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

ये भी पढे – High Neck Blouse Design : कैजुअल से लेकर ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये हाइ नेक ब्लाउज़, देखे डिज़ाइन्स

गोल्ड चाँदबाली इयररिंग (Gold Chandbali Earrings)

Earring Design : त्योहारों और पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ईयररिंग्स, आपको देंगे यूनिक लुक
Earring Design

चांदनी के आकार के ये खूबसूरत इयररिंग्स केवल विशेष अवसरों के लिए बनाए जाते हैं। अगर आप अपने सोलह श्रृंगार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राई करना चाहिए।

ये भी पढे – Gold Ring Design : सोने की अंगूठी के बेहद खास डिज़ाइन आपको देंगे ट्रेंडी लूक, देखे कलेक्शन

ट्राएंगल शेप इयररिंग (Triangle Shape Earrings)

Earring Design : त्योहारों और पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है ये ईयररिंग्स, आपको देंगे यूनिक लुक
Earring Design

यह इयररिंग ट्राएंगल शेप में बनाई गई है। फ्लोरल डिजाइन में बने इन झुमकों को अनारकली सूट के साथ पहना जा सकता है। इन मीनाकारी ईयररिंग्स को आप किसी भी रंग की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Kurti Design : गर्मियों में कम्फर्ट के साथ फैंसी लुक चाहती हैं तो इन कुर्तियों को करे ट्राई, देखे डिज़ाइन

Trendy Salwar Design : सलवार के ये ट्रेंडी डिज़ाइन आपके कुर्ती को देंगे मॉडर्न लुक, देखे डिज़ाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News