---Advertisement---

Displacement : मध्य प्रदेश के इस शहर में लगभग 22,000 मकान गिराए जाएंगे!

By: News Desk

On: Saturday, March 15, 2025 4:06 PM

Displacement
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Displacement : मध्य प्रदेश का एक शहर कहानी बनने जा रहा है।जी हां, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा में  लगभग 22 हजार से अधिक घर तोड़े जाएंगे। जिसमें लगभग 50 हजार लोगों को अपना स्थान बदलना होगा यानी उनका विस्थापन होगा। ऐसा उनके भविष्य को संवारने के लिए नहीं, काले हीरे के लिए होगा।दरअसल, शहर के नीचे कोल का अकूत भंडार मिला है। जिसके लिए NCL (नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड) ने एक मास्टर प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत, कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए मोरवा को हटाया जाएगा।

मध्य प्रदेश सरकार के 2025-26 के बजट में भी इस विस्थापन का जिक्र किया गया है। सिंगरौली SINGRAULI के मोरवा में कोयले का अकूत भंडार है। इस शहर की जमीन के नीचे 2,724 मिलियन टन कोयला दबा पड़ा है। केंद्र सरकार इसके खनन की मंजूरी दे चुकी है जिसके लिए सिंगरौली शहर की 1485 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है।

For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment