Designer Suit Set : चाहे आप कितनी भी ड्रेसेज को पहन लें लेकिन सलवार सूट की बात ही अलग होती है। सलवार सूट मे लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखती है खासतौर पर तब जब आपके माथे पर बिंदी और कानों में बालियां हों। यह सूट लगभग सभी महिलाओं पर फिट बैठता है, चाहे उनका वज़न कुछ भी हो। लेकिन आपके लिए सही सलवार सूट सेट कहां से खरीदें? आपको कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूट के विकल्प मिल जाएंगे।
लेकिन इनमें आपको कुछ भी अनोखा नहीं मिलेगा, जो मार्केट में ट्रेंड में है वही ऑनलाइन दिखेगा। आज हम आपको सलवार सूट के कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाने जा रहे है। जिनहे देखकर आपका मन लेने को करने लगेगा।
Pista Color Suit
आजकल पिस्ता रंग बहुत फैशनेबल है, महिलाएं इसी रंग के सूट और अन्य कपड़े भी खरीदती हैं। ऐसे में आप इस पिस्ता कलर के सूट को देख सकते हैं। यह महिलाओं का सूट सूती कपड़े में आता है और इसमें गोल गर्दन का डिज़ाइन है। सूट पर प्रिंट भी खूबसूरत है।
Pista Anarkali Suit
अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप अनारकली सूट ट्राई कर अपना वजन कम कर सकती हैं। यह एक कॉटन सूट है, जो गर्मियों में पहनने में काफी आरामदायक है। इस डिजाइनर सलवार सूट में दुपट्टा भी कॉटन का है और इसमें फ्लेयर्ड प्रिंट है।
Sharara Pattern Suit
यह पिछले सलवार सूट से थोड़ा अलग है, इसमें आपको शरारा पैटर्न मिलता है। इस ट्रेडिशनल लुक वाले सूट को आप हर जगह पहन सकती हैं। यह डिज़ाइनर सूट किसी को उपहार देने के लिए भी आदर्श है। उनका दुपट्टा दो रंगों में आता है।
ये भी पढे – Latest Suits Design : शादी पार्टी मे सबकी निगाहें आप टिकी रह जाएंगी जब पहन जाएंगी ये डिज़ाइनर सूट