Daniel Balaji : तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। अभिनेता ने 29 मार्च को 48 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके अचानक गायब हो जाने से न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है।
Daniel Balaji के नाम से मशहूर टीसी बालाजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दरअसल, कल अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान अभिनेता की मौत हो गई। डेनियल बालाजी के पार्थिव शरीर को शनिवार यानी आज उनके पुरसैवलकम स्थित आवास पर दफनाया जाएगा।
🚨SHOCKING🚨 #DanielBalaji #RIPDanielBalaji pic.twitter.com/Tp8z9JrFkR
— Troll Cinema ( TC ) (@Troll_Cinema) March 30, 2024
ये भी पढे – Mukhtar Ansari को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े हजारों लोग, देखें वीडियो