Party Wear Black Dress : पार्टी फंक्शन में क्या पहने ये सवाल महिलाओं और लड़कियों की चिंता बढ़ाती है। हर महिला पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती है। अगर आप भी इस मौके पर बेहतर और अलग दिखना चाहती हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैक ड्रेस के डिज़ाइन दिखाने वाले जिन्हें आप चुन सकते है। इस तरह की ड्रेस में आप जहां खूबसूरत दिखेंगी वहीं भीड़ से अलग दिखेंगी।
पफ स्लीव्स ब्लैक ड्रेस (Puff Sleeves Black Dress)
इस तरह की पफ स्लीव्स वाली ब्लैक ड्रेस शाम की पार्टी में पहनी जा सकती है। इस तरह की ड्रेस में आप जहां खूबसूरत दिखेंगी वहीं भीड़ से अलग भी दिखेंगी। इस शॉर्ट ड्रेस में वी-नेक और पफ स्लीव्स हैं। इस ड्रेस के साथ आप हील्स पहन सकती हैं और इस ड्रेस के हिसाब से मैचिंग ईयररिंग्स भी डिजाइन कर सकती हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस (Bodycon Dress)
इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस आप नाइट पार्टी में भी पहन सकती हैं। यह ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में है और शाम की पार्टियों के लिए परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं और बाजार में भी आपको इस तरह की ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। आप इस ड्रेस के साथ मिड हील या हाई हील जूते पहन सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लैक ड्रेस (Full Sleeve Black Dress)
इस तरह की ड्रेस नाइट पार्टी में भी पहनी जा सकती है। इस ड्रेस की स्लीव्स चौड़ी हैं और इस तरह की ड्रेस में पॉलिएस्टर फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। वैसे तो यह ड्रेस आपको ऑनलाइन मिल जाएगी लेकिन आप इसे ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं। इस ड्रेस के साथ आप मैचिंग फ्लैट जूते पहन सकती हैं।
ये भी पढ़े – Kurta Collection For Women : गर्मियों मे पहनने के लिए खूबसूरत कुर्तियों का शानदार कलेक्शन