Anuradha Paudwal Join BJP : अपने भक्ति गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाली गायिका अनुराधा पौडवाल अब अपनी राजनीतिक गतिविधि शुरू करेंगी। अनुराधा पौडवाल शनिवार को दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं। इस मौके पर अनुराधा पौडवाल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रहा हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं।
Anuradha Paudwal Join BJP
#WATCH | Delhi | On joining BJP, singer Anuradha Paudwal says, "I am happy that I am joining the government which has a deep connection with Sanatan (Dharma). It is my good fortune that I am joining BJP today." pic.twitter.com/oeF82icr6a
— ANI (@ANI) March 16, 2024
ये भी पढे – इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को दिए गए 15,529 करोड़ रुपये, बीजेपी को मिली 50 फीसदी रकम