Anupama Latest Update : अनुपमा धारावाहिक जब से शुरू हुआ TRP के मामले में टॉप पर रही। इन दिनों धारावाहिक में नए नए घटना क्रम देखने को मिल रहा है। शो में डिम्पी और टीटू की वेडिंग फेमली उत्सव चल रहा है। लेकिन वनराज और पाखी शादी न हो इसके लिए तमाम हथकंडे अपना रहें हैं।Also Read Crop Top Design For Women : लहंगे को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए आप क्रॉप टॉप ट्राई करे
Anupama को टीटू में उसका बेटा समीर दिखता है। इसलिए वह दोनों की शादी करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा और देविका डिम्पी की शादी की प्लानिंग कर रहे होते हैं। इसी बीच किसी का कॉल आता है जो उसे टीटू से जुड़ा राज बताने का वादा करता है।
जब अनजान व्यक्ति के बताए सुनसान जगह उससे मिलने के लिए अनुपमा निकल जाती है।लेकिन अचानक रास्ते में Anupama पर जानलेवा हमला हो जाता है।