क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

---Advertisement---

सिंगरौली न्यूज़ : वैढन कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत अवैध रेत कर ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड गिरफ्तार

By News Desk

Published on:

सिंगरौली न्यूज़ : वैढन कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत अवैध रेत कर ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड गिरफ्तार
---Advertisement---

सिंगरौली / सुचना प्राप्त हुई की ग्राम गडहरा काचन नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर रहा है। एस.डी.ओ.पी. देवसर सूचना तस्दीक हेतु पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम गडहरा काचन नदी के पास पहुंचे तो नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर चालक रेत लोड करते दिखाई दिया जिसको पकड़ कर उसका

नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अंशु साकेत पिता राम-लखन साकेत निवासी ग्राम गडहरा थाना बैढ़न का रहने वाला बताया।रेत के संबंध में वैध कागज़ात चाहे गये जो नहीं होना बताया वह वाहन स्वामी के कहने पर रेत लोड कर रहा था उक्त ट्रैक्टर बिना नम्बर सोनालिका कम्पनी जिसका मॉडल नंबर क्प 35 जिसका इंजन नंबर 3100FLU24E1173103F18 एवं चेचिस नंबर FYASJ118161853 अंकित है ट्रैक्टर की ट्राली में रेत लोड है आरोपी चालक एवं वाहन स्वामी का कृत्य अपराध धारा 379,414, भा.द.वि.एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम दंडनीय अपराध पाये जाने पर पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष ट्रैक्टर एवं रेत लोड ट्राली को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खुटार में खड़ी किया गया है

 अपराध क्रमांक व

धारा ’ 0104/2023 धारा 379,414 भा.द.वि.’4/21 खान खनिज अधिनियम

जब्त माल का विवरण

एक नीले रंग का बिना नंबर सोनालिका क्प 35 कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड किया है

सराहनीय भूमिका –

एसडीओपी वीरेन्द्र धार्वे, उनि . अभिषेक सिंह परिहार,उनि.अभिषेक पाण्डेय,प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह,गुलाब सिंह,आर. दशरथ मांझी, मनीष पांडे, सैनिक रावेन्द्र मिश्रा ।

 

----Advertisement----

Leave a Comment