सिंगरौली जिले के थाना जियावन पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 07/10/2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उमरहर लोहरा बांध में 6 पिकअप वाहनों में अवैध रूप से 36 नग भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी वाहनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वाहन चालक मौके से सभी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्ति में 36 नग भैंसें और 6 पिकअप वाहन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 32 लाख 98 हजार रुपये आंकी गई है। सभी पशुओं को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया और चारा-पानी उपलब्ध कराया गया।
घटना के संबंध में 418, 419, 420, 421, 422, 423/25 के तहत धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें की सिंगरौली पुलिस ने पूर्व में भी इसी प्रकार की तस्करी को रोकते हुए अलग-अलग वाहनों से कई भैंसों को जब्त किया था। पुलिस का कहना है कि पशु तस्करी व क्रूरता पर लगातार कार्रवाही जारी रहेगी।










