रीवा : संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुलिस जांच जारी

By: News Desk

On: Monday, October 6, 2025 5:53 PM

Google News
Follow Us

रीवा, मध्य प्रदेश। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रवेश श्रीवास्तव ने रविवार को आत्महत्या कर ली। डॉक्टर श्रीवास्तव अस्पताल के बर्न यूनिट में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने निजी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। उनका घर रीवा शहर के मानस भवन के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे।

पड़ोसियों ने जब उनके कमरे में कोई हरकत नहीं देखी, तो उन्होंने पुलिस और परिवार को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बर्न यूनिट में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर विजय सिंह ने बताया कि डॉ. प्रवेश श्रीवास्तव हर दिन की तरह सामान्य दिखाई दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने तनाव का कोई संकेत नहीं दिया था।

डॉ. श्रीवास्तव मूल रूप से रीवा शहर के ही रहने वाले थे। उनका स्वभाव मिलनसार था और सहकर्मी उन्हें एक जिम्मेदार चिकित्सक मानते थे।

इस घटना से चिकित्सा समुदाय स्तब्ध है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment