सिंगरौली कलेक्टर द्वारा गठित दल ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण

By: News Desk

On: Sunday, October 5, 2025 9:04 PM

A team constituted by the Singrauli Collector conducted a surprise inspection of medical stores.
Google News
Follow Us

सिंगरौली, 05 अक्टूबर 2025।। जिले में कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक जांच की गई। यह जांच औषधि निरीक्षक की टीम ने की।

गठित दल के प्रभारी औषधि निरीक्षक बिहारी लाल अहिरवार ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप नहीं मिला। प्रशासन ने इस सिरप की बिक्री पर रोक लगा रखी है।

निरीक्षण में जिले के कई मेडिकल स्टोर्स और मेडिकल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल किए गए। टीम ने सभी स्टोर्स के बिल, रिकॉर्ड और दवाइयों की स्टॉक रिपोर्ट देखी।

सिंगरौली के नए कलेक्टर गौरव बैनल ने संभाला कार्यभार

अधिकारियों ने कहा कि अगर भविष्य में किसी दुकान पर प्रतिबंधित सिरप पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फार्मासिस्ट राजेश पड़वार और अशोक कुमार सिंह पाव भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध दवा की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment