Maroon Saree Design : मैरून साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे खुबसूरत लुक

By: Shabana Parveen

On: Saturday, May 25, 2024 10:20 AM

Maroon Saree Design : मैरून साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे खुबसूरत लुक
Google News
Follow Us

Maroon Saree Design : साड़ी हर महिला की पसंद होती है। डार्क कलर की साड़ियां इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में हैं। इन्हीं में से एक है मैरून कलर, जो लड़कियों से लेकर महिलाओं तक सभी को पसंद आता है। यहां आपको लेटेस्ट मैरून कलर की साड़ी पैटर्न की लिस्ट मिल रही है जिसे देखते ही आपको पसंद आ जाएगी। ये साड़ियाँ उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े से बनी होती हैं, जो पहनने में आरामदायक होती हैं। इन मुफ्त आकार की साड़ियों में एक बिना सिला हुआ ब्लाउज होता है जिसे आपकी पसंद के अनुसार सिला जा सकता है।

एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ वाइन कलर की साड़ी (Maroon Coloured Saree with Embroidered Blouse)

Maroon Saree Design : मैरून साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे खुबसूरत लुक

यह मैरून कलर की साड़ी लेटेस्ट पैटर्न की है। इसमें ओरिजिनल डिजिटल प्रिंट वर्क है, जो बहुत अच्छा लगता है। यह साड़ी बहुत हल्की और मुलायम है। इसके साथ क्रीम कलर का कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पीस है, जिस पर बैंगलोर डिजिटल प्रिंट वर्क है।

सोच मरून पॉली जॉर्जेट साड़ी (Soch Maroon Poly Georgette Saree)

Maroon Saree Design : मैरून साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे खुबसूरत लुक

प्रीमियम क्वालिटी फ़ैब्रिक से निर्मित, यह साड़ी अद्वितीय और उत्तम है। इसके फैब्रिक की बात करें तो इसका फैब्रिक पॉली जॉर्जेट मैटेरियल से बना है। यह साड़ी बहुत हल्की और त्वचा के अनुकूल है। इस साड़ी पर चारों तरफ फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क है, जो पहनने पर हैवी लुक देगा।

बनारसी सॉफ्ट लीची सिल्क साड़ी (Banarasi Soft Lichi Silk Saree)

Maroon Saree Design : मैरून साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे खुबसूरत लुक

कांजीवरम रेशमी कपड़े से बनी यह साड़ी सबसे अलग है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर बताई गई है। वहीं इस साड़ी में कंट्रास्ट लेस बॉर्डर के साथ रिच लेस वर्क किया गया है, जो बहुत ही आकर्षक लगता है। यह साड़ी गिफ्ट करने के लिए भी उपयुक्त रहेगी।

Kurti Styling Tips : कुर्ती को इस तरह से करे स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment