क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज: खुटार चौकी के अंतर्गत गड़हरा स्कूल के पास दो बाइक आपस में टकराई चालक गंभीर रूप से घायल

By News Desk

Updated on:

 सिंगरौली कोतवाली वैढन थाना क्षेत्र  के खुटार चौकी अंतर्गत  गड़हरा विद्यालय के पास सड़क दुर्घटना घटित हुई जिसमें दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालक उक्त दुर्घटना में घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक चालक में से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है

दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय इलाज भिजवा दिया।

 

Leave a Comment

Trending News