क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : सरई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली न्यूज़ : सरई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली / सरई थाना अंतर्गत ग्राम हट्टा मे दिनांक 04.05.23 को फरियादी लाला पनिका पिता बगोल पनिका उम्र 22 वर्ष ने सरपंच बाबूलाल प्रजापति के साथ उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि बडा भाई रमेश पनिका नर्सरी किनारे महुआरी में मरा पडा है। मुह एवं पैर के अंगूठे से खून निकल रहा है। बगल में मोबाईल टूटा पडा है।

रिपोर्ट के जरिए  सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खण्डाते   द्वारा तत्परता पूर्वक मर्ग क्र. 70/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जॉच में लिया गया। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण, साक्ष्य एकत्रित कर, आस पास के लोगो का कथन एवं पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया डाँक्टर व्दारा अपने पी.एम. रिपोर्ट में गला दवाने से दम घुटने के कारण मौत होना लेख किया है।

मृतक का नाम व पता –

रमेश पनिका पिता बगोल पनिका उम्र 38 वर्ष निवासी हट्टा

 आरोपियों का नाम व पता –

  • विजय बहादुर पिता हीरामन प्रजापति 28 वर्ष निवासी हट्टा
  •  नीता प्रजापति पत्नी विजय बहादुर प्रजापति उम्र 25 सा. हट्टा

जब्त माल

घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व रस्सी जप्त किया गया।

अपराध क्रमांक व  धारा

518/23 धारा- 302, 201, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

उक्त कर्यवाही मे इनका रहा योगदान

  1. निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते ,
  2. उप निरी. बालेन्द्र त्यागी ,
  3. सउनि. कमलेश प्रजापति ,
  4. सउनि. विश्वनाथ रावत,
  5. सउनि. मनीष कुमार सेन,
  6. आर.568 सूरज धाकड,
  7. आर.137 जितेन्द्र अहिरवार,
  8. आर. आशीष पाल,

 

Leave a Comment

Trending News