क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी की बडी कार्यवाही जुआ फड में 23460 रूपये नगदी सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली /  वैढन थाना क्षेत्र खुटार चौकी अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चितरवई कला पहाड़ी पर कुछ लोग इकट्ठा होकर तास पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो मुखविर के बताए स्थान पर 04 व्यक्ति जुआ खेलते दिखाई दिये

 

जिहें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष, रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार एवं अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र० को तास के पत्तों से रूपये पैसा से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाये गये है आरोपीयो के कब्जे से तास के52 पत्ते एवं 23460 रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीयो उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

अपराध क्रमांक व धाराः

0113/23 धारा 13 जुआ एक्ट

जप्त माल

तास के 52 पत्ते एवं नगदी 23460/- रूपये

आरोपी का नाम व पता :

  1. अजय सोनी पिता राम जी सोनी उम्र 33 वर्ष,
  2. अरबिद सोनी पिता अमयलाल सोनी उम्र 26 वर्ष,
  3. रमेश पिता राजलाल सोनी उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी खुटार
  4. अवधेश सिंह चौहान पिता नरोत्तम सिंह उम्र 46 वर्ष कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चांदोली उ०प्र०

इनका रहा सराहनीय भूमिकाः-

उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र. आर . राय सिंह, दयाशंकर शर्मा, गणेश मीणा, गुलाब सिंह , अशोक प्रताप सिंह,आर.मनीष पाण्डेय, दशरथ मांझी

Leave a Comment