Connect with us

सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : बोलोरे से कुचल कर पिता-पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर चला बुल्डोजर,आरोपियों को निकाला जुलूस

Published

on

सिंगरौली न्यूज़ : बोलोरे से कुचल कर पिता-पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर चला बुल्डोजर,आरोपियों को निकाला जुलूस

सिंगरौली जिले के कोतवाली क्षेत्र मे कार से कुचल कर पिता पुत्र की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर मकान धराशायी करा दिया साथ ही आरोपियों का जुलूस निकाला गया ,आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पैदल कोर्ट ले जाया गया जहां आरोपियों को न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया
जाने क्या है पूरा मामला-

 

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

गुरुवार को जबलपुर से सिंगरौली आये अश्वनी केशरी एंव उनके पुत्र सचिन केशरी को उसके भतीजे ने कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कचनी मे आरोपी इंद्रभान केशरी ने अपने बेटे अजय केशरी के साथ मिलकर अश्वनी एंव अश्वनी के बेटे सचिन केशरी के साथ पैसे लेनदेन को लेकर मारपीट करने लगा जिसपर अश्वनी अपने बेटे के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने जाने लगा जिसपर आरोपी इंद्रभान ने अपने बेटे के साथ मिलकर अश्वनी एंव उसके बेटे पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया एंव मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई थी।

आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध, बरगवा मे पकड़ाए आरोपी-

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 341,307,302,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर सीसीटीवी एंव साइबर सेल की मदद आरोपियों को बरगवा क्षेत्र से धर दबोचा।
आरोपियों के घर पर चला बुल्डोजर, मकान हुआ धाराशायी –

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

जिला प्रशाशन ने शुक्रवार को दोहरी हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इंद्रभान केशरी के घर पर बुल्डोजर चलवाकर आरोपियों के करोड़ों के मकान को धाराशायी करा दिया कार्यवाही सुबह 11 बजे के आसपास से शाम 4-5 बजे तक कार्यवाही चली। कार्यवाही के दौरान कोतवाली टी आई, विंध्यनगर टी आई, नवानगर टी आई,जयंत चौकी प्रभारी, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, तहसीलदार शहरी रमेश कोल, तहसीलदार ग्रामीण प्रीति सीकरवार, हल्का पटवारी मौजूद रहे।

 

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

दोहरी हत्या की वारदात देने वाले आरोपियों का जुलुस निकाला, पुलिस ने आरोपियों के हाथ मे हथकड़ी लगाकर पैदल कोर्ट ले गई जहां आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश

Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Published

on

Assembly Election 2023 : आप की रानी ने नामांकन पत्र दाखिल कर मैदान में उतरी

Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश की राजनीति में पहली बार आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव में रानी अग्रवाल को सिंगरौली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष और सिंगरौली की वर्तमान मेयर रानी अग्रवाल को अब पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सिंगरौली से उम्मीदवार बनाया है।

रानी अग्रवाल ने सिंगरौली से चुनाव मैदान में उतारने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को  आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि ”एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए”। उन्होंने यह भी कहा की ”मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया”।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

सिंगरौली की वर्तमान आप की मेयर  23/10/2023 को आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव की उम्मीदार बनाये जाने के बाद नामांकन पात्र दाखिल किया। उसके बाद उन्होंने कहा की ”मुझे विश्वास है जितना प्यार सिंगरौली की जनता ने पहले दिया है उतना ही आशीर्वाद और भरोसा अब भी मुझसे करके मुझे सेवा का मौका जरूर देगी”।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

मध्य प्रदेश

रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Published

on

रेलवे ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र के माध्यम से रेलवे लाइन में व्यापक भ्रष्टाचार से कराया अवगत

Lalitpur-Singrauli : मध्य प्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे को 1997-98 में मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना के लिए 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 6,672 करोड़ रुपये जारी किए, तब इस परियोजना में तेजी आई। उसी साल मंत्री ने सीधी रेलवे स्टेशन की आधारशिला भी रखी। यह दूसरी बात है कि सात साल बाद भी यह तैयार नहीं हो सका है। आपको बता दें की सिंगरौली के करीब 22 गांवों में जमीन अधिग्रहण में अनियमितताएं पाई गईं।

सीधी सिंगरौली में व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए फरवरी 2021 में रेलवे ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (राजस्व) और सिंगरौली के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कुर्सा सहित कई गांवों के राजस्व रिकॉर्ड में अनियमितताओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

जिसमें से कुर्सा में 60 भूखंडों में से 27 अनियमित पाए गए। रेलवे ने पत्र में लिखा, ‘इस प्लॉट (कुर्सा में) का मालिक स्थानीय है लेकिन जमीन पर दिखाए गए घर बाहरी लोगों के हैं। एक मामले में जमीन तो अशोक कुमार कुम्हार की है, लेकिन उनकी संपत्ति पर दिखाये गये 19 मकान बाहरी लोगों के हैं। 19 मकानों के बदले मकान मालिकों को 6.59 करोड़ रुपये मुआवजा दिया गया है, ऐसा क्यों?’

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

सिंगरौली

जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में आयोजित दुर्गा मण्डप में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

Published

on

इस मण्डप में दुर्गा पूजा समिति की ओर से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा काफी अच्छा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरष्कृत किया गया।

जयंत ।। सिंगरौली के जयंत सिम्पलेक्स कालोनी में नवरात्रि और विजयादशमी के समक्ष दुर्गा पूजन व सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सिम्पलेक्स कालोनी वार्ड क्रमांक 12 में मण्डप को बहुत ही अच्छे से डेकोरेशन के साथ-साथ समुचित व्यवस्था की गई है। इस मण्डप में दुर्गा पूजा समिति की ओर से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा काफी अच्छा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरष्कृत किया गया।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन सोनी, उपाध्यक्ष विश्वजीत गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविंद चौहान, कृष्ण कुमार दहिया, चंदन गुप्ता, मंटू सोनी, राजेश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रानु महतो, रविन्द्र भारती एंव सभी पूजा समिति के सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Waidhan,Singrauli M.P. 9303838688

Continue Reading

Trending

Copyright © 2023 UTN News