क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 8 वर्ष से फरार वारंटी सहित कुल 04 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 8 वर्ष से फरार वारंटी सहित कुल 04 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसूफ कुरैशी द्वारा पुराने फरार बदमाशो / स्थायी वारंटियो के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निम्नानुसार 04 स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अधिनियम के तहत मामले में पेशी से गैरहाजिर चल रहे थे

 

गिरफ्तार वारंटियों के नाम पता व धारा

 

  1.  रामदास उर्फ फदकू पिता बबन प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पोखरा थाना बरगवां ,.क्र. 528/16 धारा 294, 323, 506, 34 ता.हि. एवं 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट समेत
  2. अमरजीत सिंह गोड पिता शंभू सिंह गोड उम्र 45 वर्ष निवासी बरगवां,  क्र2238/16 धारा 135 विद्युत अधि,
  3. सूर्यलाल विश्वकर्मा पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष निवासी बिरकुनिया, .क्र. 219/17 धारा 135 विद्युत अधि एवं
  4. रामलाल साहू पिता ठुनुक साहू उम्र 60 वर्ष निवासी खिरवा थाना मोरवा .क्र. 101/15 धारा 135 विद्युत

 

 जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। चारों को गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित पुलिस कर्मचारियों की टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

इनका रहा सराहनीय भूमिका

निरी. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में सउनि. विशेषर प्रसाद, प्र. आर. 273 अरुणेन्द्र पटेल, प्र.आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 632 प्रतीक कुमार

Leave a Comment

Trending News