क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत तेहदह मे, बस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत तेहदह मे, बस में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

सिंगरौली / बरगवां थाना अंतर्गत के ग्राम तेहदह मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा बैढ़न जा रही प्रधान बस मे पीछे से  जा लड़ी बोलेरो। हादसे में बाल-बाल बचे बोलेरो सवार, भाग खड़े हुए मौके पर यात्रियों समेत ग्रामीणों की लगी भीड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5 बजे बैढ़न जा रही थी प्रधान बस

 

जानकारी के अनुसा बस क्रमांक MP 17P 1787 यात्री लेने के लिए धीरे हुई तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो क्रमांक MP 66T 2031 तेज गति होने के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बोलेरो बस के पीछे जा घुसी। इस घटना में बोलेरो सवार बाल बाल बचे, हालांकि हादसे के बाद बोलेरो चालक समेत सभी वाहन छोड़ भाग खड़े हुए।  घटना की सूचना मिलने के बाद बरगवां पुलिस मौके पर पहुंच जाम खुलवाने में लग गई है।

Leave a Comment