क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत चिनगी टोला रेत से भरा ट्रैक्टर वाहन चिनगी टोला से धराया

By News Desk

Updated on:

सिंगरौली न्यूज़ : बरगवां थाना अंतर्गत चिनगी टोला रेत से भरा ट्रैक्टर वाहन चिनगी टोला से धराया

सिंगरौली / बरगवां थाना अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने चिनगी टोला स्थित काचन नदी से अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन करते चिनगी टोला से एक ट्रैक्टर वाहन को धर दबोचते हुए सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया है वहीं चालक पुलिस को आते देख वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की ग्राम चिनगीटोला कांचन नदी में बिना नम्बर नीले रंग पावर ट्रैक 434 प्लस ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री के लिए परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने चिनगीटोला तरफ रवाना हुआ। जहां पुलिस ने ग्राम चिनगीटोला तरफ से पावर ट्रैक ट्रैक्टर पगडंडी रोड से आता दिखाई दिया। ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भाग गया।

जिसे चेक किया गया तो ट्रैक्टर ट्राली में करीब 3 घन फिट रेत भरा था। जिसे पुलिस ने जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराते हुए आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध धारा 379, 414 ताहि, 4/21 खान अधिनियम 1952 एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Comment