सिंगरौली जिले के बंधौरा चौकी क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर अवैध रेत कारोबार हो रहा था,उच्च अधिकारियों ने मुखबिर की सूचना पर बल्कि रेड कार्यवाही कर एक साथ एक दो नही बल्कि 3 अवैध रेत से लोड ट्रेक्टरों को पकड़ा बीती रात्री जिले के अल्ला अधिकारियों को सूचना मिली की बंधौरा चौकी क्षेत्र के अमिलिया डीह ठाकुर चौरा नदी मे कुछ रेत कारोबारी ट्रेक्टरों से अवैध रेत का कारोबार कर रहे है
सूचना मिलते ही तत्काल जोनल अधिकारी श्री राजाराम धाकड, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक तथा चौकी बंधौरा स्टाफ ने रेड कार्यवाही कर 3 ट्रेक्टर मय ट्राली के रेत लोड करते मिले वही ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखते ही ट्रेक्टर छोड़कर भागने मे सफल हो गए पुलिस ने ट्रेक्टरो को जप्त कर ट्रेक्टर मय ट्राली रेत सहित पुलिस चौकी बंधौरा लाकर चौकी परिसर मे सुरक्षार्थ खड़ा किया गया अज्ञात ट्रेक्टर चालको एवं मालिको के विरुद्ध धारा 379,414 भादवि 4 / 21 खान खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई , बताया जाता की चौकी क्षेत्र मे पिछले कई दिनो से अवैध रेत का कारोबार चल रहा था लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही थी
पकड़ाये ट्रेक्टर मालिको के नाम-
- कमलेश शाह पिता लोकई शाह निवासी सुहिरा चौकी बंधौरा ,
- श्यामदास शाह पिता जमुना प्रसाद शाह निवासी सुहिरा चौकी बंधौरा ,
- हीरालाल साकेत पिता सज्यनाथ साकेत निवासी जरहा