सिंगरौली। जिले मे काल बने हाइवा ने फिर एक व्यक्ति को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुची पुलिस जुटी जांच मे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्री को सरई थाना के गुरवानी निवासी रमेश सिंह अपने पत्नी एंव बच्चो को लेकर एक कार्यक्रम मे गया था जब रमेश बाइक से वापस घर जा रहा था
तभी बर्दियाडोल में कोल परिवहन कर रही बेलगाम ट्रेलर (एमपी66एच2689) ने बाइक चालक को कुचल दिया जिससे बाइक चालक रमेश सिंह पिता छोटेलाल सिंह की मौत हो गई एंव उसकी पत्नी उर्मिला सिंह,बेटा दीपक सिंह,बेटी राधा एंव एक 3 माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस की मदद से उपचार के लिए भेज गया एंव पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई ।