---Advertisement---

सिंगरौली न्यूज़ : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 117 लीटर अवैध शराब के साथ 02 तस्कर हुये गिरफ्तार

By: News Desk

On: Wednesday, April 19, 2023 11:20 PM

सिंगरौली न्यूज़ : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 117 लीटर अवैध शराब के साथ 02 तस्कर हुये गिरफ्तार
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Singrauli News: मिली जानकारी के अनुसार दो अलग स्थान ग्राम कचनी एवं पचौर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री करने मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा दो पुलिस टीम दोनों स्थानों पर रेड कार्यवाही करायी गयी तो घटना स्थल ग्राम कचनी से आरोपी लालजी कुशवाहा पिता रामलखन कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कचनी थाना वैढन|

 

क्त दोनों जगहों पर रेड कार्यवाही कर कचनी से आरोपी लालजी कुशवाहा पिता रामलखन कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी कचनी केकब्जे से 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी जबकि पचौर से आरोपी अजय कुमार केवट पिता बबई केवट उम्र 28 वर्ष निवासी पचौर के कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब जप्त की गयी।  उक्त दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा तत्परता दिखाते हुये अवैध शराब की दो बड़ी खेप जनता के बीच पहुंचने से पहले जप्त किया गया।

जप्त मशरूका:

दो प्लास्टिक के जरीकेन में 62 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 15000 /- रूपये 2. एक प्लास्टिक के जरीकेन में 55 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 13750 /- रूपय

आरोपी नाम व पता , एव :

लालजी कुशवाहा पिता रामलखन कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कचनी
अजय कुमार केवट पिता बबई केवट उम्र 28 वर्ष निवासी पचौर

 

अपराध क्रमांक व धारा:

619 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट 621 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment