क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंगरौली जिले में शासकीय खाद्यान सामांग्री की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज !

By Shabana Parveen

Updated on:

सिंगरौली जिले में शासकीय खाद्यान सामांग्री की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज !

सिंगरौली 1 जून 2023।। सिंगरौली जिले में शासकीय खाद्यान सामांग्री की कालाबाजारी करने वाले निर्विकारधर दुबे के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है। यह जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने दी है।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरा के बिक्रेता निर्विकारधर दुबे द्वारा शासकीय खाद्यान सामांग्री की कालाबाजारी करने के कारण संबंधित विक्रेता के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई है।

उन्होन बताया कि विक्रेता द्वारा हितग्राहियो को वितरण हेतु प्राप्त खाद्यान पात्र हितग्राहियो को वितरण न कर खाद्यान की कालाबाजारी किये जाने के कारण संबंधित के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News