क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शन

By Shabana Parveen

Published on:

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शन

Winter Saree Collection : मौसम कोई भी हो, पार्टी का माहौल तो रहता ही है और किसी पार्टी में पहनने के लिए हमें साधारण नहीं बल्कि खास कपड़ों की जरूरत होती है। महिलाये अपने खूबसूरती को लेकर हमेशा चिंतित रहती है। महिलाओं का सबसे बड़ा टेंशन ठण्ड के मौसम में होता है जब कड़ाके की ठण्ड पढ़ती है तो उन्हें समझ नहीं आता है की वेस्टर्न वियर के अलावा क्या पहने पहले सिर्फ वेस्टर्न वियर ही पहने जाते थे लेकिन अब पार्टी वियर में भी साड़ियों ने जगह बना ली है। इसलिए आज हम आपके लिए पार्टी वियर साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं। ये साड़िया विंटर पार्टियों के लिए बेस्ट है।

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शनमोरनी नीली साड़ी (Peacock Blue Saree)

इस पीकॉक ब्लू कलर की साड़ी के चारों ओर आपको रफल बॉर्डर मिलेगा। इसका पल्लू फूल से जुड़ा हुआ है। ब्लाउज के साथ एक बेल्ट भी दी जाती है। जिससे आप पल्लू को अलग-अलग तरह से सजा सकती हैं।

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शनमैरून साड़ी (Maroon Saree)

मैरून रंग की यह साड़ी सादे कपड़े से बनी है लेकिन इसका ब्लाउज अनोखा है। अगर आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार के संगीत कार्यक्रम के लिए खास साड़ी चाहती हैं तो आपको यह साड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए।

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शनआसमानी नीली साड़ी (Sky Blue Saree)

ऑर्गेना फैब्रिक से बनी इस स्काई ब्लू कलर की साड़ी को दिन और रात दोनों पार्टियों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साड़ी के दोनों तरफ फ्लोरल बॉर्डर इसे खास लुक देता है। साड़ी के साथ दिए गए ब्लाउज में बहुत ही जटिल और सुंदर शिल्प कौशल है।

Winter Saree Collection : ट्रेंडी पार्टी लुक पाने के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन साड़िया, देखे कलेक्शनबेज रंग की साड़ी (Beige Saree)

जो महिलाएं हल्के रंग की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं उन्हें यह साड़ी जरूर पसंद आएगी। इसके पल्लू पर बॉक्स वर्क है। इसके साथ आने वाला ब्लाउज बेल स्लीव्स से बना है। इस साड़ी के साथ गुलाबी रंग के झुमके ज्यादा आकर्षक लगेंगे।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment