Chandbali Earrings Design : 2024 में ईद-उल-अजहा 17 जून को मनाया जाएगा। ऐसे में आपके बीच तैयारियां शुरू हो गई होंगी ताकि आप उस दिन खूबसूरत दिख सकें। अगर आपने अभी तक यह तय नहीं किया है कि आप ईद के खास दिन पर कैसे ईयररिंग्स पहनेंगी तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए ईद जैसे खास मौके के लिए ईयररिंग्स के डिजाइन लेकर आए हैं।
जिसमें चांदबाली ईयररिंग्स के डिजाइन होंगे। चांदबाली ईयररिंग्स को आप हर तरह के डिजाइनर सूट के साथ पहन सकती हैं। यह आपके वेलवेट सूट के साथ भी आकर्षक लुक देगा। आप यहां से अपने लिए खास इयररिंग डिजाइन चुन सकती हैं।
Gold Stone Chandbali Earrings
आप इन खूबसूरत गोल्ड स्टोन और पर्ल चांदबाली ईयररिंग्स को ईद जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं। ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।
इसे आप कढ़ाई वाले सूट के साथ पहन सकती हैं। इसे आप सिंपल सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन ईयररिंग्स के साथ किसी भी तरह का नेकलेस न पहनें। ये अकेले ही आपको आकर्षक लुक दे सकता है।
Oxidised Silver Peacock Chandbali Earrings
मोर डिजाइन और घुंघरू वाले ये चांदबाली झुमके बेहद आकर्षक हैं। इसमें पत्तों का भी डिजाईन बना हुआ है। इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये हल्के ईयररिंग्स हैं। ये सलवार सूट के आकर्षक लुक देगा।
Silver-Toned Contemporary Chandbalis Earrings
खूबसूरत स्टोन स्टड, मोती और घुंघरू वाले ये चांदबाली इयररिंग्स बेहद अनोखे और खूबसूरत हैं। आप इसे बाजार से कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें फ्लोरल डिजाइन भी है। इसे आप हर तरह के सूट के साथ मैच कर सकती हैं।