Traditional Saree For Mahashivratri : इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन स्त्री-पुरुष महादेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। भगवान शिव को हरा रंग अत्यंत प्रिय है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर हरा रंग पहनने का विशेष महत्व है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप सिर्फ हरा रंग ही महाशिवरात्रि पर पहन सकते हैं। हरे रंग के अलावा भी कुछ ऐसे रंग हैं जो बेहद शुभ माने जाते हैं और आप इन रंगों को महाशिवरात्रि पर पहन सकते हैं।
अजरक ब्लॉक प्रिंट रेड साड़ी (Ajrak Block Print Red Saree)
अजरक ने ब्लॉक प्रिंटेड लाल साड़ी के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पहन सकती है। इस आउटफिट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी. अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सहज नहीं हैं, तो आप राउंड नेक या वी नेक ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क व्हाइट साड़ी (Floral Printed Silk White Saree)
सफेद फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग डीप वी नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती है। आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
ये भी पढे – Gold Ring Collection : लाइटवेट रिंग्स का खास कलेक्शन आपके हर आउटफिट को देगा बेहतरीन लुक
बॉटल ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी (Bottle Green Floral Printed Sarees)
गोटा पट्टी पार के साथ बॉटल ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। इस आउटफिट के साथ स्ट्रेट नेक ब्लाउज पहन सकती है। मेकअप की बात करें तो आप मैट बेस मेकअप के साथ आंखों पर विंग्ड आईलाइनर लुक तैयार किया।
येलो सिल्क साड़ी (Yellow Silk Saree)
आप फुल पट्टी बॉर्डर वाली पीली सिल्क साड़ी और मैचिंग सीक्विन वर्क ब्लाउज पहन सकती है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने मैट बेस मेकअप के लगा सकती है जो की आपकी खूबसूरती मे चार चाँद लगा देगा।
गोल्डन लेस बॉर्डर ऑरेंज साड़ी (Golden Lace Border Orange Saree)
गोल्डन लेस बॉर्डर वाली नारंगी साड़ी और मैचिंग सेक्विन वर्क वी नेक ब्लाउज देख सकती है। आप इस खूबसूरत साड़ी के साथ गले में मोती जड़ित कुंदन चोकर नेकपीस पहन सकती है, जो बेहद खूबसूरत लगेगा ।
ये भी पढे – Jhumka Design : कानो की सुंदरता बढ़ा देंगे ये झुमको का शानदार कलेक्शन
स्काई ब्लू शिफॉन साड़ी (Sky Blue Chiffon Sarees)
स्काई ब्लू शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रेट कट ब्लाउज हर किसी पर अच्छा लगेगा। इस आउटफिट के साथ आप अपनी आंखों पर सिल्वर मेकअप लगा सकती है।