Sambal Yojana : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 मार्च को ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम (Sambal Yojana 2.0) के अंतर्गत अनुग्रह योजना राशि का वितरण करेंगे। प्रदेश में 30,591 प्रकरणों में 678 करोड़ रूपये की सहायता एक क्लिक से हितग्राहियों को अंतरित की जायेगी। श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिन्हा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार मंडल, संबल योजना और मध्य प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किये जायेंगे।
Sambal Yojana 4900 करोड़ रुपये से अधिक का वितरित
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में प्रारंभ की गई संबल योजना के तहत अब तक पांच लाख 25 हजार से अधिक प्रकरणों में 4900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ वितरित किया जा चुका है। संबल योजना के अंतर्गत महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16,000 रुपये दिये जाते हैं तथा श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़े – खुशखबरी! ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से बने एयर टर्मिनल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन