Trendy Jewellery 2024 : शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में आप आप अपने किसी ख़ास या अपने सहेली की शादी में यूनिक और खुबसूरत लुक दिखना चाहती है पर आपको समझ नहीं आ रहा है। अपने ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी को स्टाइल करे। आप इन ज्वेलरी को शादी फंक्शन से लेकर डेली वियर में भी इस्तेमाल कर सकती है। तो आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आप कौन सी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
स्टोन झुमका (Stone Jhumka)
ऑक्सीडाइज़्ड आभूषण साड़ियों पर बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर सूती साड़ियों में, ऐसे में साड़ी के साथ किसी भी तरह का नेकलेस न पहनें, सिर्फ स्टोन इयररिंग्स पहनें। ये बड़े डिज़ाइन में आते हैं। साथ ही, ये भारी दिखते हैं और पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए इस बार आप इन्हें साड़ियों के साथ ट्राई करें। इसमें आपको हर स्टोन के साथ ईयररिंग्स मिलेंगे। बाजार से आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकते हैं।
बीड्स डिजाइन सेट (Beads Design Set)
अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो यहां दिखाया गया सेट डिजाइन उसके साथ बहुत अच्छा लगेगा। आप इसे पहन सकते हैं. इसमें आपको नीचे की तरफ स्टोन और बीड्स मिलेंगे। आप इसके पत्थर का रंग बदल सकते हैं। इसके साथ आपको एक रिंग भी मिलेगी। ये सेट आपको बाजार में 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।
बैंगल्स डिजाइन (Bangles Design)
चूड़ियों को साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। इसमें आपको डायमंड डिजाइन और रोज गोल्ड कलर वाली चूड़ियां मिलेंगी, जिन्हें आप पहन सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छा डिजाइन मिलेगा। साड़ी के साथ ऐसी चूड़ी आप पर अच्छी लगेगी। यह आपको बाजार से 200 से 300 रुपये में मिल सकता है।
ये भी पढे – Diamond Earrings के लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे रॉयल लुक