क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Trendy Jewellery 2024 : शादी मे पहनकर जाने के लिए इन ज्वेलरी को ट्राई करे

By Shabana Parveen

Published on:

Trendy Jewellery 2024 : शादी मे पहनकर जाने के लिए इन ज्वेलरी को ट्राई करे

Trendy Jewellery 2024 : शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में आप आप अपने किसी ख़ास या अपने सहेली की शादी में यूनिक और खुबसूरत लुक दिखना चाहती है पर आपको समझ नहीं आ रहा है। अपने ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी को स्टाइल करे। आप इन ज्वेलरी को शादी फंक्शन से लेकर डेली वियर में भी इस्तेमाल कर सकती है। तो आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आप कौन सी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

स्टोन झुमका (Stone Jhumka)

Trendy Jewellery 2024 : शादी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ज्वेलरी, आपको देंगे फैंसी लुक
Stone Jhumka

ऑक्सीडाइज़्ड आभूषण साड़ियों पर बहुत अच्छे लगते हैं। खासकर सूती साड़ियों में, ऐसे में साड़ी के साथ किसी भी तरह का नेकलेस न पहनें, सिर्फ स्टोन इयररिंग्स पहनें। ये बड़े डिज़ाइन में आते हैं। साथ ही, ये भारी दिखते हैं और पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए इस बार आप इन्हें साड़ियों के साथ ट्राई करें। इसमें आपको हर स्टोन के साथ ईयररिंग्स मिलेंगे। बाजार से आप 250 से 500 रुपये में खरीद सकते हैं।

बीड्स डिजाइन सेट (Beads Design Set)

Trendy Jewellery 2024 : शादी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ज्वेलरी, आपको देंगे फैंसी लुक
Beads Design Set

अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो यहां दिखाया गया सेट डिजाइन उसके साथ बहुत अच्छा लगेगा। आप इसे पहन सकते हैं. इसमें आपको नीचे की तरफ स्टोन और बीड्स मिलेंगे। आप इसके पत्थर का रंग बदल सकते हैं। इसके साथ आपको एक रिंग भी मिलेगी। ये सेट आपको बाजार में 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।

बैंगल्स डिजाइन (Bangles Design)

Trendy Jewellery 2024 : शादी में पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ज्वेलरी, आपको देंगे फैंसी लुक
Bangles Design

चूड़ियों को साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। इसमें आपको डायमंड डिजाइन और रोज गोल्ड कलर वाली चूड़ियां मिलेंगी, जिन्हें आप पहन सकती हैं। इसमें आपको काफी अच्छा डिजाइन मिलेगा। साड़ी के साथ ऐसी चूड़ी आप पर अच्छी लगेगी। यह आपको बाजार से 200 से 300 रुपये में मिल सकता है।

ये भी पढे – Diamond Earrings के लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे रॉयल लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment