क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Top Trendy Blouse Design : फंक्शन में दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये एलिगेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Top Trendy Blouse Design : फंक्शन में दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये एलिगेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

Blouse Design : हर महिला फंक्शन में एलिगेंट दिखना चाहती है और इसके लिए वह हर दिन नए ट्रेंड्स को फॉलो करना जानती है। चाहे साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज हर किसी के साथ पहना जाता है और आजकल बाजार में आपको कई नए ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे, जो आपको बेहद खूबसूरत लगेंगे। इसके अलावा इन दिनों लंबी आस्तीन वाले ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट लॉन्ग स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बताएंगे, जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगे तक पहन सकती हैं।

पैचवर्क नेट आस्तीन (Patchwork Net Sleeves Blouse)

Top Trendy Blouse Design : फंक्शन में दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये एलिगेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

आजकल महिलाएं लहंगा पहनने के लिए पैचवर्क ब्लाउज़ सिलवाती हैं। सटीक रूप से इस तरह के वर्क में ब्लाउज को चौड़ी आस्तीन के साथ रखा जाता है, जिससे इसका लुक और भी खूबसूरत लगता है।

केप स्टाइल ब्लाउज (Cape Style Blouse)

Top Trendy Blouse Design : फंक्शन में दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये एलिगेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

महिलाएं फंक्शन के लिए कैप स्टाइल स्लीव्स पसंद करती हैं। खासकर बॉलीवुड सुंदरियों ने इस चलन की शुरुआत की। माधुरी दीक्षित से लेकर कियारा अडवाणी तक इस तरह के ब्लाउज में नजर आ चुकी हैं। ब्लाउज की खूबसूरत स्लीव्स के अलावा नेकलाइन भी बेहद खूबसूरत लग रही है। लहंगे के साथ पहनने पर यह बेहद खूबसूरत लगती है।

डोरी स्टाइल ब्लाउज (Dori Style Blouse)

Top Trendy Blouse Design : फंक्शन में दिखना है सबसे खूबसूरत तो ट्राई करें ये एलिगेंट ब्लाउज़ डिज़ाइन

ये डिज़ाइन कई सालों तक महिलाओं के बीच पसंदीदा बने रहते हैं। इस ब्लाउज की तीन बातें बेहद खास हैं. एक है पफ स्लीव्स, प्लीट्स और डोरी वर्क। इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

सॉलिड वेल्वेट पेडेड ब्लाउज़ (Solid Velvet Padded Blouse)

Fancy Blouse Collection : ग्लैमरस लुक पाने के लिए फैंसी साड़ियों के साथ पहनें ये शानदार स्लीवलेस ब्लाउज

शानदार डिजाइन वाला यह बरगंडी स्लीवलेस ब्लाउज आपको बेहद एलिगेंट और बोल्ड लुक देगा। इस ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज को आप जींस के साथ टॉप की तरह भी पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही शानदार लुक देगा।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment