मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य में पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल, 2024 से शुरू हुई। शुक्रवार के पहले दिन कुल 7 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह जानकारी दी है।
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आज पहले दिन 7 अभ्यर्थियों ने 8 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश@rajivkumarec #Election2024 pic.twitter.com/hr6YRNwGKW
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 12, 2024
चुनाव अधिकारी राजन ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में ग्वालियर, गुना, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, मुरैना, सागर, भिंड (एससी) और बैतूल लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य के नागरिक इन सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र और अन्य जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट: https://affidavit.eci.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं।
लोकसभा इलेक्शन से जुड़े खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here