क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Orange Suit के ये 3 बेहतरीन डिज़ाइन आपको देंगे आकर्षक लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Orange Suit

Orange Suit Design : आज भी महिलाएं किसी भी फंक्शन और मौके पर ट्रेडिशनल पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में ट्रेंड को फॉलो करना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत ऑरेंज सूट डिजाइन लेकर आए हैं। ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

You get different ranges, styles, colors and sizes in these. These are not heavy at all. This orange suit set is light and stylish. You can choose it for any special occasion.

Plain Silk Orange Pakistani Trouser Suit

इस शानदार रंग और आकर्षक दिखने वाले ऑरेंज ऑर्गेना सूट को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इसके साथ आपको ट्राउजर और दुपट्टा भी मिलेगा। इस कुर्ती में आपको वी नेकलाइन देखने को मिलेगी। और इसमें लंबी आस्तीन भी है। इसे आप गर्मियों में भी आसानी से पहन सकती हैं। यह आपको आकर्षक लुक देगा।

Orange Gold Foil Suit Set

इस खूबसूरत ऑरेंज शूट सेट को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। अगर आप खुद को और भी आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो आपको इस सूट के साथ ऑक्साइड या मोती की ज्वेलरी पहननी चाहिए। ये आपको बेहतरीन लुक देगा।

Orange Zari lace Detailed kurta with Pants

इस खूबसूरत लेस वर्सूक वाले ऑरेंज सूट को आप पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं। ये आपको बेहतरीन लुक देगा। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसे पहनने के बाद आपको बेहतरीन लुक मिलेगा। ये आपको बहुत ही कूल और क्लासी लुक देगा। इस ऑरेंज कुर्ती और पेंट को आप कॉलेज में भ पहन कर जा सकती है।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment