सिंगरौली में दुर्घटनाओं सिलसिला जारी है, जो थमने का नाम ही नही ले रहा। आज फिर एक मां-बाप का चिराग, आँखों का तारा, बुढ़ापे का सहारा चला गया। आपको बता दें की विगत दिनों भी हादसा हुआ था जो अभी ठण्डा नही हुआ की अभी दूसरे हादसे की ख़बर सामने आ गई। आपको बता दें की सरई चमारी डोल में कैलाश बस ने एक बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
The sons of Singrauli are being swallowed by death#Highwaynational #Singrauli #Accident #live pic.twitter.com/RLNtisrKRZ
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 8, 2025
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिसे सरई पुलिस ने पहुंचकर संभाला। यह पूरी घटना उस समय घटी जब झारा का 21 वर्षीय जिवेन्द्र जायसवाल पिता शिवबकश जायसवाल चमारी डोल स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा कर मुख्य सड़क पर निकला, तभी सीधी से आ रही कैलाश बस ने उसे कुचल दिया। इतना ही नही तेज रफ़्तार बस बाइक सहित युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटती रही, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सरई पुलिस, तहसीलदार, देवसर एसडीओपी, एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया।