Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के योगदान को मान्यता नहीं दी, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया, लेकिन उनकी सरकार ने इसका सम्मान किया है।
प्रवर्तित संविधान की बदौलत आदिवासी महिला बनी राष्ट्रपति
भारतीय संविधान के निर्माता की जयंती पर मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया, हमने उसका सम्मान किया है।’ उन्होंने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर द्रौपदी मुर्मू के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा प्रवर्तित संविधान की बदौलत एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बन सकी।
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Hoshangabad, PM Narendra Modi says, "Today is the birth anniversary of Constitution maker Babasaheb Ambedkar. His birthplace Mhow is not far from here.. We got the privilege of giving him the respect which the Congress party… pic.twitter.com/A7e01VpViO
— ANI (@ANI) April 14, 2024
वे हंसी का पात्र बन जाते हैं और देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता : पीएम मोदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कहा, ”’हताश कांग्रेस ऐसी घोषणाएं कर रही है जो खुद कांग्रेस के नेताओं को समझ नहीं आ रही है. कांग्रेस के युवराज ने अभी कुछ ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह देश से गरीबी को एक झटके में खत्म कर देंगे. आखिर ये शाही जादूगर इतने सालों तक कहां छुपा हुआ था? 50 साल हो गए जब उनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी. 2014 से पहले 10 साल तक उन्होंने रिमोट से सरकार चलाई और कह रहे हैं कि उन्हें ‘झटके वाला’ मंत्र मिल गया है? मुझे बताओ, क्या यह गरीबों का मजाक नहीं है? क्या यह गरीबों का अपमान नहीं है? वे ऐसे दावे करते हैं और इस वजह से वे हंसी का पात्र बन जाते हैं और देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता…”
#WATCH | Madhya Pradesh: On Congress leader Rahul Gandhi's remarks, PM Modi says, "…Desperate Congress is making such announcements which the Congress leaders themselves are not understanding. The prince of Congress has just announced something that will make you laugh. He… pic.twitter.com/ei8P8SERgV
— ANI (@ANI) April 14, 2024
INDI Alliance का घोषणापत्र देश को आर्थिक रूप से दिवालिया बनाने का है : पीएम मोदी
होशंगाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत गठबंधन की स्थिति देखिए, वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेदारी है, देश के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता है…उनके कई खतरनाक वादे हैं घोषणापत्र. उनका घोषणापत्र देश को आर्थिक रूप से दिवालिया बनाने का है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Hoshangabad, PM Modi says, "Look at the situation of INDI alliance, they are not able to decide that manifesto is a responsibility, a commitment to the people of the country…There are many dangerous promises in their… pic.twitter.com/F1y4mTDe5H
— ANI (@ANI) April 14, 2024
दुनिया में हर कोई डर के साये में जी रहा : पीएम मोदी
होशंगाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आप दुनिया की स्थिति देख रहे हैं… दुनिया में हर कोई डर के साये में जी रहा है। दुनिया कांप रही है कि क्या होगा, कौन सी मुसीबत आएगी” ऐसी दुनिया के लिए, एक मजबूत और शक्तिशाली भारत बहुत महत्वपूर्ण है…”
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Hoshangabad, PM Narendra Modi says, "You are seeing the situation in the world… Everyone in the world is living under the shadow of fear. The world is trembling as to what will happen, what trouble will come. For such a… pic.twitter.com/ItNmXjhAZs
— ANI (@ANI) April 14, 2024
आग देश में नहीं उनके दिलों में लगी है : पीएम मोदी
पीएम मोदी कहते हैं, ”अब कांग्रेस का राजघराना धमकी दे रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आग लग जाएगी. उन्होंने 2014, 19 में भी कहा था, क्या ऐसा कुछ हुआ?…आग देश में नहीं लगी, आग, जालान उनके दिलों में लगी है…”
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Hoshangabad, PM Modi says, "Now the royal family of Congress is threatening that if Modi becomes Prime Minister for the third time, the country will be on fire. They also said it in 2014, 19, did something like this happen?…… pic.twitter.com/hSrs5DX3oD
— ANI (@ANI) April 14, 2024
कांग्रेस रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”आजादी के बाद कई दशकों तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. इसी परिवार ने देश में आपातकाल लगाया था. कांग्रेस जब चाहती थी, देश भर में लोकतांत्रिक सरकारें गिरा देती थी.” ताश के महल की तरह।
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Hoshangabad, PM Narendra Modi says, "For many decades after independence, one family of Congress has run the government directly or through remote control. This family had imposed an Emergency in the country. The Congress used… pic.twitter.com/T26TanhT6Z
— ANI (@ANI) April 14, 2024