क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Salwar Suit के लेटेस्ट क्लासी डिज़ाइन आपको देंगे आकर्षण लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Salwar Suit के लेटेस्ट क्लासी डिज़ाइन आपको देंगे आकर्षण लुक

Salwar Suit Design : सलवार सूट एक ऐसी पोशाक है जो हर किसी को पसंद आती है। इस ड्रेस के साथ लोग तरह-तरह के फैशन ट्रेंड ट्राई करते हैं और हिट भी होते हैं। चूँकि यह एक पारंपरिक पोशाक है इसलिए इसे पारंपरिक मौको पर ही पहनना पसंद किया जाता है। अगर सलवार सूट आपके फिगर, रंग और हाइट आदि के हिसाब से पहना जाए तो आप आकर्षण का केंद्र रहेंगी। तो आज हम आपके लिए सलवार और कुर्ती के 3 खूबसूरत जोड़े लेकर आए हैं, जो आपको बेहद पसंद आएंगे।

Maroon Floral Foil Printed Suit

मैरून कलर की ये शानदार फ्लोरल प्रिंट कुर्ती बहुत ही खूबसूरत और शानदार है। इसके साथ आपको दुपट्टा और ट्राउजर भी मिल रहा है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है। इसे आप अपने घर में किसी पूजा के दौरान पहन सकती है। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगी।

White And Peach Floral Foil Printed Rayon Suit

सफेद और पीच रंग का फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट बेहद खूबसूरत और शानदार है। इसमें आपको मैचिंग दुपट्टा और ट्राउजर मिल रहा है। इसे आप छोटे-बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपको आकर्षक लुक देगा। इसे आप पारंपरिक अवसरों पर पहन सकते हैं।

Georgette Salwar Suit

इस जॉर्जेट कढ़ाई वाले सलवार सूट को आप अपने या अपने किसी करीबी के मेहंदी फंक्शन पर पहन सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देगा। आप इस सलवार सूट को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। आप इसे हाई हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment