बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ भ्रामक विज्ञापन मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट बाबा से काफी नाराज है और आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट नहीं मानी और बाबा को सजा सुना दी।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।
दोनों कहते हैं, “दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।” सुप्रीम कोर्ट का कहना है, “आपको किसी ने हक नहीं दिया ऐसा बोलने का” (किसी ने भी आपको ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं दिया है)।
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा की माफी को फिर खारिज कर दिया। उन्हें 23 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश होना होगा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का भी निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ऐसा करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।
BREAKING: Supreme Court bench of Justices Hima Kohli and Ahsanuddin Amanullah ask Patanjali's Baba Ramdev and Acharya Balkrishna to personally address the court and explain their actions over airing misleading advertisements.
Baba Ramdev and Acharya Balkrishna personally… pic.twitter.com/f5tNlC0H5D
— Law Today (@LawTodayLive) April 16, 2024
ये भी पढ़े – बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 12 और उपचुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की
1 thought on “सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सजा सुनाई”