क्या खरीदें चिकनकारी कुर्ती साड़ी लंहगा सोने के जेवर मेकअप फुटवियर Trends

Singrauli Breaking : धौहनी के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली रिया

Rakesh Kumar Vishwakarma

By Rakesh Kumar Vishwakarma

Published on:

सिंगरौली के धौहनी जंगल में संदिग्ध हालात में युवती मिली। यह पूरी घटना सरई थाना के निवास पुलिस चौकी क्षेत्र का है। वहीं बरका आते हुए रविवार को देर रात करीब 12 बजे दोनों पति-पत्नी का दुर्घटना हो गया जिससे पत्नी की मौत हो गई और पति को मामूली चोट आई है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को मृतिका रिया राय के परिजन सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या बता रहे हैं। युवती का पति दिलीप जायसवाल इसे सड़क दुर्घटना बता रहा है, वहीं परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

Singrauli Breaking : धौहनी के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली रिया

कैसे हुई रिया की मौत?

मृतका के परिजनों के अनुसार, रिया और दिलीप के बीच पिछले 6 वर्षों से संबंध थे। इसी दौरान किसी विवाद में रिया ने दिलीप को जेल भी भिजवाया था। उसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और उन्होंने 21 अप्रैल 2025 को विवाह कर लिया। वहीं विवाह के बाद भी दिलीप का बर्ताव ठीक नहीं था और रविवार की रात उसने सुनियोजित तरीके से रिया को धौहनी जंगल में ला कर हत्या कर दी, जिसे अब दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।

09 IAS अफसरों का तबादला, नीरज मंडलोई होंगे सीएम के अपर मुख्य सचिव

Rakesh Kumar Vishwakarma

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Leave a Comment